Breaking
Mon. Aug 11th, 2025

दलमा के जंगलों में आग लगी से विलुप्त प्रजाति के जीव जंतु का अस्तित्व खतरे में

चांडिल दलमा वन्य आश्रयणी क्षेत्र कादरबेड़ा , जराय पहाड़,रामगढ़ वूची डूंगरी, खोलगोड़ा , आसनबनी, फदलोगोड़ा, बोड़ाम सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में आग लगी से जीवजंतु नष्ट हो रहे , वन पदाधिकारी की लापरवाही के कारण .ग्रामीणों के अनुसार बीते दो सप्ताह से अधिक हो गए दलमा वन क्षेत्र में आग लगी हुई है जो रात्रि में दिखाई देती है ,दिन में भी अनवरत जल रही है. जिसके कारण बेशकीमती , जंगल के पेड़ सहित जड़ी बूटियां, कीट पतंगे, जंगली जीव जंतु आदि नष्ट हो रहे है .साथ ही विलुप्त प्रजाति के जंगली जीव भी काल कलवित हो रहे है. दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के डी. एफ.ओ. अभिषेक कुमार को इस संबंध में सूचित करने के लिए दूरभाष पर संपर्क करने पर फोन को नही उठाया. जो उनकी विभाग के प्रति उदाशीनता ओर लापरवाही को दर्शाता है. ग्रामीणों का कहना है की इस संबंध में कई बार दलमा वन क्षेत्र पदाधिकारी को आगलगी घटना की सूचना दी गई लेकिन उनके द्वारा कोई प्रयास नहीं किए गए.विभाग द्वारा बनाई गई वन रक्षा समितियां भी नाकाम साबित हो रही है.

Related Post