पोटका प्रखंड अंतर्गत पालिडीह के गंगा नारायण सिंह चौक में आदिम भूमिज- ओवार आखड़ा रसुनचोपा पंचायत कमेटी द्वारा 25 अप्रैल 2024 को भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह के 234 वां जयंती समारोह हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। पंचायत कमेटी के सभी ने वीर शहीद गंगा नारायण सिंह के मूर्ति पर पुष्पों की माला देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ओर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उनके लड़ाई को याद करते हुए उनके पद चिन्ह पर चलने का संकल्प लिया। वीर शहीद गंगा नारायण सिंह ने 1832- 33 में भूमिज किसानों एवं जमीॅदार के साथ लेकर ब्रिटिश हुकूमत (ईस्ट इंडिया कंपनी)के खिलाफ विद्रोह किया था जिसे चुहाड़ विद्रोह के नाम से जाना जाता है। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष हरिश चंद्र सरदार, सचिव हिमांशु सरदार, साथ में प्रेमचंद सरदार, मुनीराम सरदार, निरस्तन सरदार, विश्वनाथ सरदार ,घासीराम सरदार, लखन सरदार, शेफाली सरदार, पूरेन्दु सरदार, प्रगल सरदार आदि का योगदान रहा ।
आदिम भूमिज- ओवर आखड़ा रसुनचोपा पंचायत कमेटी के द्वारा पालीडीह चौक में वीर शहीद गंगा नारायण सिंह का जयंती धूमधाम से मनाया गया
