Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

रामनवमी शोभा यात्रा सह बाईक रैली में उमड़ी रामभक्तो का हुजूम

चांडिल : रामनवमी पर्व पर श्रीराम सनातन समिति के द्वारा चांडिल में भव्य शोभायात्रा सह बाइक रैली निकाली गयी।

आयोजन स्थल पर श्री राम सनातन समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों को भगवा वस्त्र, प्रतीक चिन्ह, पगड़ी, श्रीराम जी का पट्टा पहना कर सम्मानित किया गया।

*समिति द्वारा ये हुए सम्मानित -*

फदलोगोड़ा काली मंदिर महंत विद्यानंद सरस्वती, महंत इंद्रा नंद सरस्वती , राकेश वर्मा, बिनोद राय, हरे लाल महतो,दिलीप सिंह, प्रमुख राम कृष्ण महतो आदि शामिल थे.

शोभा यात्रा से पूर्व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर यात्रा को प्रारंभ हुई.

शोभायात्रा चांडिल पुराना पेट्रोल पंप से चांडिल स्टेशन चौक, डाक बंगला, लेगडीह, नामो पाड़ा, चौक बाजार ,होते हुए साधु बांध मठिया पहुंच कर बाईक रैली सह शोभा यात्रा संपन्न हो गई. रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर रामभक्तो का हुजूम उमड़ पड़ा विशेष कर युवक युवतियां में उत्साह जोश देखने लायक था . मार्ग में चारो तरफ भगवाधारी नजर आ रहे थे.सारा वातावरण राम मय हो गया . मार्ग में समाजसेवी सपन साव द्वारा गुड चना, पेय जल, सरबत की निशुल्क व्यवस्था की गई थी. मार्ग में शोभायात्रा में शामिल ट्रेलर पर कोलकाता के नाटकीय मंडली के कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी। जिसमे राम भक्त सेल्फी लेते नजर आए.

झांकी में राम लक्ष्मण जानकी, शिव पार्वती, बजरंगबली, राधा कृष्ण, शिव तांडव झांकी के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।

पुलिस प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे . मौके पर चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव सस्त्रबलो के साथ गस्ति करते हुए नजर आए.

Related Post