Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

शंकरदा के उपस्वास्थ केंद्र में विश्व स्वास्थ दिवस मनाया गया

पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकरदा पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र शंकरदा में विश्व स्वास्थ दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम के अवसर डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल के द्वार उपस्थित ग्रामीणों को अपने स्वास्थ के प्रति हमेशा सचेत रहने का सलाह दिया गया और अगर किसी वक्ति को किसी प्रकार की कोई बीमारी हो या फिर किसको सांप या कुत्ता काट ले तो झाड़ फूंक में विश्वास ना कर त्वरित डॉक्टर के पास ले जाने को कहा आए दिन हम समाचार पत्र में देखते हैं “झाड़ फूंक के चक्कर में मरीज ने जान गवाई समय पर इलाज होता तो ठीक हो सकता था”।पी एल वी डोबो चकिया के द्वारा सभी को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया क्योंकि ज्यादातर बीमारी हमारे घर के अड़ोस पड़ोस से गुजरने वाली नाली का गंदा पानी से,गंदे कपड़े के इस्तिमाल से,बासी या विना ढके हुए भोजन के खाने से,खुले में शौच करने जैसे कारणों बीमारी फैलती है पी एल वी छाकु माझी अपने वक्तव्य में सभी को नियमित व्याम करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि हम जानते हैं कोई तरह की बीमारी को हम नियमित अपने दिनचर्या में व्याम को शामिल कर के भी दूर भगा सकतें हैं सी.एच.ओ सरिता तीयू ने अपने वक्तव्य में उपस्थित महिलाओं को तीन प्रकार के कैंसर के संबंध में बताया जैसे स्तन कैंसर,बच्चादानी का कैंसर तथा खैनी,तंबाकू,गुटखा आदि का खाने से मु में होने वाले कैंसर के बारे में बताया माहवारी के समय किशोरियों से उसकी मां को उस विषय पर बेझिजक बात करने को कहा मौके पर सेविका बबिता भकत,स्वास्थ समिति के अध्यक्ष तापस कुमार गोप,स्वास्थ सहिया जयंती भकत आदि मौजूद थे।

Related Post