चांडिल बाजार हाई स्कूल रोड ,स्थित महबीर रूंगटा बालिका उत्क्रमित विद्यालय परिसर स्थित सोलर पेय जल टंकी विगत 6 महीनों से बंद छात्र छात्राएं बस्ती के घरों से मांगकर बुझा रहे है प्यास . केंद्र और राज्य सरकार स्कूलों में पेय जल व्यवस्था पर लाखो रुपए खर्च कर रही है . लेकिन स्थिति धरातल पर बया कर रही है. जन समस्या पेयजल की ईचागढ़ क्षेत्र ने गंभीर स्थित है तलाब नदी सुख गए है चापाकल रख रखाव के अभाव में खराब है, चुनावी अधिसूचना के कारण सभी राजनीति दलों के नेतागण हो या जन प्रतिनिधि मौन धारण किए हुए है. इस स्थित का लाभ उठा रहे है . प्रशासन भी चुनावी मोड में है . अब आमजन पेयजल सहित मूलभूत सुविधाओं से सामना करेंगे. वही लोकसभा चुनाव की तैयारिया चल रही है. महावीर रूंगटा उत्कर्मित उच्च विद्यालय में दो मतदान केंद्र के लिए चिन्हित किए गए है.ये गर्मी की बढ़ता प्रकोप की अनदेखी की जा रही है. सभी विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाए गए है जहा पर पेयजल , बिजली आदि की समुचित व्यवस्था चुनाव आयोग के निर्देश पर किए जा रहे है. सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीए लो, सभी निरीक्षण कर गए लेकिन कई महीनों सेबंद पड़ी पानी की टंकी पर नजर नहीं गई.
महावीर रूंगटा विद्यालय के छात्र छात्राएं पेय जल संकट से त्रस
