सरायकेला थाना अंतर्गत गैरेज चौक स्थित डे इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में 40 लाख मूल्य के चोरी घटना में पुलिस को मिली सफलता. जिसमें पुलिस ने दुकान से चुराए गए 10 लाख मूल्य के मोबाइल फोन के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार. आयोजित प्रेसवार्ता में
सरायकेला एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते 9 मार्च की रात सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गैरेज चौक स्थित डे इलेक्ट्रॉनिक्स में चोरी घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद शोरूम के मालिक निरंजन डे द्वारा सरायकेला थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए मामले में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चुराए गए कुल 18 एंड्राइड फोन और एक आईफोन भी बरामद किया गया है. शोरूम में चोरी घटना में शामिल गिरफ्तार आरोपी में मुख्य रूप से बिहार के गया जिले का निवासी साहेब खान और चतरा जिला से शाहनवाज जावेद को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इससे पूर्व चोरी घटना में शामिल एक अन्य आरोपी नजीर अंसारी को गिरफ्तार किया था. एसडीपीओ ने बताया कि सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर के अगुवाई में गठित छापामारी दल ने चतरा और कोलकाता में छापामारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
10 लाख मूल्य के मोबाइल फोन बरामद अन्य आरोपी अब भी फरार
शोरूम में चोरी घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि पुलिस के अनुसार इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं. जिनके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है. शोरूम में तकरीबन 40 लाख मूल्य के मोबाइल फोन की चोरी की गई थी. जिसमें 10 लाख मूल्य के मोबाइल फोन को पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है.