Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ का जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों में उत्साह

चांडिल ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय प्रत्याशी श्री संजय सेठ ने चलाया तूफानी जनसंपर्क अभियान.

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री संजय सेठ ने नीमडीह और चांडिल प्रखंड के चावलीवासा ,चौका ,आदर्श कॉलोनी चांडिल, चावलीवासा , नीमडीह प्रखंड के गुमानडीह पाथरडीह,बाडेदा, केतुंगा,आदरडीह, चातरमा, के हरिसंकीर्तन में शामिल हुए एवं जनसंपर्क अभियान के तहत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्य एवं अपने विधानसभा में किए गए कार्यो का ब्यौरा जनता के बीच रखा .इस दौरान ग्रामीणों में उत्साह नजर आ रहा था. इस अवसर ईचागढ़ विधान सभा प्रभारी दिनेश कुमार, विशाल चौधरी, मधु गोराई, दिवाकर सिंह, बलराम महतो, वासुदेव सिंह सरदार, बलराम महतो, प्रभात पोद्दार, राजू दत्ता आदि शामिल थे

Related Post