Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

धूप की तपिश बढ़ने के साथ अब देशी फ्रिज कि मांग बढ़ी

जमशेदपुर में गर्मी बढ़ते देख मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार विभिन्न डिजाइनों में मटका, सुराही, कुल्हड़, बोतल, गिलास बनाने में जुट गए हैं, जिन्हें दुकानों में सजाने का कार्य भी शुरु कर दिया है। ऐसे में नए डिजाइन वाले मिट्टी के इन बर्तनों की बिक्री शुरू होने से कुम्हारों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

 

-गर्मी के मौसम में तन को शीतलता देने के लिए बाजार में अब कई तरह के मिट्टी के बर्तन बिक्री के लिए आने लगे हैं. जैसे-जैसे इनकी मांग बढ़ रही है. वैसे-वैसे व्यापारी बाजार भी इनकी सजावट करने लगे हैं. शहर के काशीडीह स्थित कुम्हारपाड़ा के पास सड़क किनारे की दुकानें गुजरात, सिलीगुड़ी और कोलकाता में बने एक से बढ़‌कर एक आकर्षक नक्काशी किए गए मिट्टी के बर्तनों से सज गई है. खरीदारों का कहना है कि मिट्टी के बर्तनों में गर्मी के मौसम में पानी ठंडा रहता है. साह ही इसका पानी स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहता है.

 

वहीं, दुकानदार बताते हैं कि समय के साथ अब मिट्टी के बर्तनों की आकृ‌ति व रंग रूप बदलने लगे हैं. बाजार में मांग के अनुसार उनपर सजावट की जाती है. मिट्टी के बर्तनों की मांग के साथ ही इनकी खरीद में अब साल दर साल बढ़ोतरी होने लगी है. इससे रोजगार भी मिल रहा है. खास तौर पर गुजरात के सफेद मिट्टी से बनी डिजाइनदार सुराही व मटके की मांग ज्यादा है. यह मजबूत होने के साथ साथ काफी आकर्षक डिजाईनदार होती है. इनकी किम्मत 100 रुपये से लेकर 500 तक है.

 

जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है. लोगों को दिन में तेज धूप के चलते मई, जून जैसी तपिश झेलनी पड़ रही है. तापमान की बात की जाए तो यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक दर्ज किया गया है. ऐसे में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए ठन्डे पानी का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसी बीच अब देसी फ्रिज कहे जाने वाले मटके की डिमांड में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Related Post