Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान व्यापक जन जागरूकता हेतु उपायुक्त ने जागरूकता-अभियान के मस्कट “i-Bhai” का किया औपचारिक लोकार्पण

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान व्यापक जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने जागरूकता-अभियान के मस्कट “i-Bhai” का औपचारिक लोकार्पण किया।

 

इस दौरान उन्होंने स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता हेतु स्टीकर का भी विमोचन किया।उन्होंने कहा कि 1 जून 2024 का दिन सभी को याद रहे।उक्त तिथि को सभी मतदाता पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करें उसके बाद ही कोई दूसरा कार्य करें।उन्होंने कहा कि हर एक मतदाता को मतदान दिवस की तिथि याद रहे,इस उद्देश्य के साथ स्वीप के तहत स्टीकर का विमोचन किया गया है।

 

इस दौरान समाहरणालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के वाहन के साथ साथ आमजनों के वाहनों पर स्वीप कोषांग के कर्मियों द्वारा स्टीकर चिपकाया गया।

Related Post