Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

हरिणा में कुलदेवी मां पाउडी की पूजा अर्चना में शामिल हुए विधायक की अनुपस्थिति में उनकी धर्मपत्नी रनीता सरदार

भोजवंशिय क्षत्रिय भुइयां समाज समिति हरिणा, पण्डारासोली, उदाल,बरडीह,नायकसाई एवं तूड़ी ग्रामवासियों द्वारा हरिणा में कुलदेवी मां पाउडी की पुजा अर्चना मे भक्तों का लगा भीड़। जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार की अनुपस्थिति उनके धर्मपत्नी रनीता सरदार उपस्थित होकर कलश यात्रा रावण पूजा अर्चना में शामिल हुए,उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की,मौके पर सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग एवं झामुमो नेतागण उपस्थित रहे.

Related Post