Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम ने सीओ एवं थाना प्रभारी के साथ किया दो क्लस्टर केन्द्र का भौतिक निरीक्षण

दुमका:

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह एवं अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रखंड के संभावित 7 क्लस्टर केंद्रो में से दो केंद्र मध्य विद्यालय राजबाध एवं मध्य विद्यालय सरसाजोल का भौतिक निरीक्षण किया|इसके साथ ही मतदान केंद्र राजबाध में रैंप अच्छा नहीं होने के कारण विद्यालय के सचिव दानी नाथ मंडल को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द रैंप को दुरुस्त कराएं। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रखंड अंतर्गत कुल 112 मतदान केंद्रों मे 95345 मतदाता अपने मताअधिकार का प्रयोग करेंगे,जिसमें 49,394 महिलाएं तथा 45,951 पुरुष मतदाता शामिल हैं।सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए कुल 7 क्लस्टर प्रस्तावित है एवं 16 सेक्टर बनाए गए हैं|सभी सेक्टरों में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है| जो लगातार अपने सेक्टर के अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्रो का भौतिक निरीक्षण कर रहे हैं|चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए उनकी व्यवस्था करने में लगे हुए हैं।

Related Post