पोटका प्रखंड अंतर्गत जानमडीह पंचायत के संस्कृति भवन में वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा तथा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से 17 मार्च 2024 को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के द्वारा 150 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया। रक्तदान शिविर मे ग्रामीण क्षेत्र से युवाओ रक्तदान के लिए उपस्थित हुए थे। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार। विधायक संजीव सरदार ने कहां की युवाओं के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करना बहुत ही अच्छा सोच है। इस सुदूरवतीॅ ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति को रक्त की जरूरत होने से इस कमेटी मुहैया करने का काम करेगा। उन्होंने रक्तदान के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है आने वाला समय में इस क्षेत्र के हर समाज के लोगों के लिए रक्त का कमी ना हो। इस मौके पर बबलू चौधरी, भुवनेश्वर सरदार, मनोरंजन सरदार, आदि के साथ पूरे प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के टीम उपस्थित रहे।