तूईलाडुगंरी के साहू परिवार ने, अपने परिवार के हरदिल अजीज रहे स्वर्गीय गोपी चंद साहू जी के चौथे पुण्यतिथि पर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं संस्था अंत्योदय एक अभियान के पहल पर, बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट को एक अत्याधुनिक डीप फ्रीजर समाज में हर वर्ग के उपयोग हेतु प्रदान किया गया. उद्देश्य है सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए, पार्थिव शरीर को, परिवार के कोई भी सदस्य के आने में विलम्ब होने पर, घर पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ, इस डीप फ्रीजर में सुरक्षित रखा जा सकता है. अगर कोई लावारिस पार्थिव शरीर होगा तो वह सिर्फ और सिर्फ पार्वती घाट के सचिव एवं अंत्योदय एक अभियान के संस्थापक के दिशा निर्देश में ही सम्भव हो पाएगा. अन्यथा कोई भी पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार ( 9204066956 व्हाट्सएप पर या 9431350007 ) अंत्योदय एक अभियान के संस्थापक प्रवीण सेठी ( 7004813335, 9204886232 ) एवं बिष्टुपुर पार्वती घाट के सचिव दीपेंद्र कुमार भट्ट ( 9234560699 ) जी से सम्पर्क कर सकते हैं. जिस किसी को पार्थिव शरीर घर पर ही सीमित समय के लिए रखने हेतु इस डीप फ्रीजर की जरूरत होगा, उन्हें मृत व्यक्ति की मृत्यु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा. डीप फ्रीजर को पार्वती घाट से गंतव्य तक ले जाना और फिर से सही सलामत सुरक्षित पार्वती घाट को लौटाना पीड़ित परिवार की जिम्मेदारी होगी. प्रतिदिन 300/- रुपए रखरखाव हेतु एवं ट्रांसपोर्टेशन पीड़ित परिवार वहन करेगा. जो सीधे तौर पर बिष्टुपुर पार्वती घाट को देय होगा. आज स्वगीर्य गोपी चंद साहू जी के चौथे पुण्यतिथि पर, पार्वती घाट के पीछे में ही स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम यानी अंत्योदया भवन परिसर में वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम से उत्तम भोजन की भी व्यवस्था किया गया. इस अत्याधुनिक डीप फ्रीजर को पार्वती घाट के सचिव दीपेंद्र कुमार भट्ट जी को सुपुर्द करने के समय तूईलाडुगंरी साहु परिवार के कर्णधार मनीलाल साहु, परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, दीपक मित्रा, भास्कर कुंडू, संजय चौधरी, उत्तम कुमार गोराई, किशोर साहू, विजोन सरकार, अनिल प्रसाद, कुमारेस हाजरा, संदीप, अभिनव, हार्दिक एवं अंत्योदय एक अभियान के संस्थापक प्रवीण सेठी उपस्थित रहे.