*
सरकारी आंकड़े में स्वास्थ्य उपकेंद्र टांगराईन का नाम झारखंड बनने के पहले से है मगर भवन के अभाव में पंचायत वासियों का समुचित चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जो आज विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट निधि से स्वीकृत लगभग 50 लाख प्राकल्पित राशि से बनने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कि आधार शिला रख कर ग्रामीणों के बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किया।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पंचायत भवन के पास से गुजरने वाली सड़क कोवाली पाडियासाई सिदिरसाई हॉल्ट होते हुए टांगराईन कोपे रादुड़ किसानडीह मरंगमाली राष्ट्रीय राजमार्ग 220 तिरिंग तक सड़क निर्माण की मांग दोहराई। उक्त सड़क काफी जर्जर हालत पर है सिदिरसाई हॉल्ट आने वाले यात्रियों एवं व्यापारियों को इसके कारण बहुत कष्ट उठाना पड़ता है। संबंधित पंचायत के ग्रामीणों का हस्ताक्षरित आवेदन स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो, जिले के उपायुक्त महोदय, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता, एवं स्थानीय विधायक को दी गई थी। मगर आज तक इसका निर्माण नहीं हो पाया है। विधायक संजीव सरदार ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात कही।
मौके पर पंचायत के मुखिया असित सरदार, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रों, उपमुखिया शुकुरमणि सरदार, मोहनलाल सरदार, भुवनेश्वर सरदार, विश्वनाथ मांझी, सुधीर सोरेन, जयहरी सिंह मुंडा ,शिवचरण सरदार ,ग्राम प्रधान मंगल पान शिंगराई माझी, भोलानाथ सरदार उज्जवल कुमार मंडल के साथ-साथ सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।