Sun. Sep 8th, 2024

एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने पूरा किया 800 वा एसडीपी रक्तदान

 

धरातल में कई दिशाओं में मानव सेवा को समर्पित संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ ने निरंतर अपने कार्य को प्रगति देते हुए, जहां रक्तदान के क्षेत्र में वर्ष भर शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक 100 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करता. वहीं सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में पूरे झारखंड में किसी स्वयंसेवी संस्था के द्वारा आज पीएसएफ के रक्तवीर योद्धा उत्तम कुमार गोराई जी के एसडीपी रक्तदान के जरिए एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का पूरा हो गया 800बां एसडीपी रक्तदान. रक्तदान करने के पश्चात रक्तवीर योद्धा उत्तम कुमार गोराई जी को जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, उपस्थित डॉक्टर, तकनीशियन ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. दुसरे और पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं परिवार के सभी सदस्यों ने सभी एसडीपी रक्तवीर योद्धाओं को दिल से सलाम करते हुए हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दिया. लगभग 41 दिनों में 18 एसडीपी रक्तवीर योद्धा क्रमशः वी.सेसा.गिरी, कुमारेस हाजरा, सरोज प्रामाणिक, नवनीत कुमार सिंह, रवि कुमार, राजकुमार, विजोन सरकार, अनिल प्रसाद, अजित कुमार भगत, शुभेंदु मुखर्जी, डॉक्टर राजीव लोचन महतो, एवं उत्तम कुमार गोराई के एसडीपी रक्तदान के साथ ही पीएसएफ का 800बां एसडीपी रक्तदान हुआ पुरा. पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार ने इतने बड़े अभियान को चलाते हुए इस अपार सफलता को आनेवाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के नाम किया समर्पित.

Related Post