Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

विधायक संजीव सरदार ,पोटका और डुमूरिया सड़क का पिछले 5 वर्षों से अधूरा काम को पूर्ण करने हेतु सदन में बात रखी।

पोटका विधायक संजीव सरदार झारखंड विधानसभा के चालू सत्र में बात रखा की पोटका और डुमुरिया की जीवन रेखा माने जाने वाली कोवाली से हरिना भागा बांधा होते हुए डुमुरिया तक बन रही सड़क पिछले 5 वर्षों से अधूरा है। बही इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढा बन गया है, जिसमें आए दिन दुर्घटनाए होती रहती है तथा बारिश के दिनों में सड़क तालाब में परिवर्तित हो जाती है।उत: उन्होंने ग्रामीणों की हित को देखते हुए इस सड़क को जल्द से जल्द पूर्ण करने का मांग रखी।

Related Post