Sat. Jul 27th, 2024

पोटका के सोहदा फुटबॉल मैदान में आदिवासी भूमिज- समाज के मिलन समारोह सह वन भोज का आयोजन

जमशेदपुर /पोटका
पोटका के सौहदा फुटबॉल मैदान परिसर में आदिवासी भूमिज समाज विददिरि झंडा दिवस आयोजक समिति के द्वारा शिक्षा, संस्कृति, और सामाजिक विकास पर आदिवासी भूमिज समाज मिलन समारोह सह बन भोज ‌ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पिछले 12 फरवरी 2024 को जो 35 संस्कृति टीमों ने भाग लिया था, उसके प्रतिनिधियों एवं समाज सेवी, बुद्धिजीवी और युवाओं का मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षा का विस्तार , संस्कृति का विस्तार और संरक्षण के साथ सामाजिक विकास पर परिचर्चा हुआ। युवाओ ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लेकर समाज के दिशा दशा को सुधारने का निर्णय लिया। तत्पश्चात इस कार्यक्रम में सामूहिक नीत्य का आयोजन हुआ। विधानसभा सत्र में पोटका विधायक ने भूमिज भाषा को लागू करने के लिए जो वात उठाएं है जिसके लिए भूमिज- समाज के लोगों ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता है। आदिवासी भूमिज समाज के भाषा को जो सरकार के द्वारा अपेक्षित बार-बार किया जाता था अव जमीन स्तर पर वहाल होने का आशा दिख रहा है। कार्यक्रम में मौके पर आदिवासी भूमि समाज के सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार, अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, संचालन जयपाल सिंह सरदा, वक्ता विभीषण समाद, साथ में सुरेश सरदार, सुभद्रा सरदार, लखविंदर सरदार ,जयंती सरदार ,अनिता कुमारी गौरी सरदार, विनोद सरदार, मनोज सिंह, काली मंन्डल सिंह, मनमोथ सिंह ,गणेश सिंह, मिशो सरदार ,अर्जुन सरदार, गीतांजलि सिंह, बेहुल सिंह, गायत्री सिंह, बेलवती सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Post