Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

कोवाली थाना के नव पद स्थापित थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को, मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया स्वागत।

पूर्वी सिंहभूम कोवाली थाना के पहले थाना प्रभारी रह चुके रंजीत उरांव के स्थानांतरण के पश्चात रविवार 25- 2 -2024 को कोवाली थाना के नया थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान पद भार लिया। पदभार लेने के बाद ही थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने हल्दी पोखर बाजार स्थित टीओपी पहुंचे। उनके द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना मेरा पहला प्राथमिकता होगी। इस मौके पर हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया टीओपी पहुंचकर नया कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान से मिले।बही मुखिया देवी कुमारी भूमिज-ने कोवाली थाना मे नव पदस्थापित थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान से बात करते हुए उनको गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

Related Post