Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

पोटका विधायक संजीव सरदार किसान जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 

*पोटका 26 जनवरी* – अखिल झारखंड किसान समिति कि ओर से आज गणतंत्र दिवस के शुभ उपलक्ष पर विधायक संजीव सरदार के द्वारा किसान जागरण रथ का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ पोटका के विभिन्न गांव का दौरा करेगी । रथ के जरिए किसानों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ-साथ उपज बढ़ाने हेतु आधुनिक तकनीकी का प्रयोग, मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती ,जल प्रबंधन, बीज उपचार, यांत्रीकरण, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, धान के साथ-साथ सरसों ,मूंग ,चना ,मसूर, तिल ,अदरक और केला आदि के खेती की उन्नत तकनीक, टपक सिंचाई, बीज उपचार, किसान डेबिट कार्ड, पशुओं का टीकाकरण,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत गाय, भैंस, बकरी, सुकर ,मुर्गी, बत्तख आदि का पालन, टीकाकरण, पशु बीमा आदि के बारे में हर गांव जाकर किसानों को जानकारी दी जाएगी। साथी साथ किसानों को खेती करने में आ रही असुविधाओं को नोट डाउन कर उसे दूर करने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार को ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया जाएगा‌।
यह रथ अखिल झारखंड किसान समिति के कार्यालय पुटलूपूंग से रवाना हुई जो हाड़ियान,हल्दिपोखोर, हाता,जुड़ी, पोटका होते हुए प्रखंड के ३० गांव का दौरा किया। इस किसान जागरण रथ के संचालक कार्यक्रम में अखिल झारखंड किसान समिति के अध्यक्ष जयहरि सिंह मुंडा ,सचिव लखन चंद्र मंडल, संगठन सचिव उज्जवल कुमार मंडल ,संयोजक धनपति मंडल, सुनील महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रावती महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर सोरेन, विद्यासागर दास, पंचायत के मुखिया असित सरदार,,समाजसेवी भुवनेश्वर सरदार, हरे मोहन मंडल, भीमसेन खंडवाल, चित्रांगद खंडवाल, शिवजन सरदार, रविंद्र सरदार, आशुतोष मंडल, सुभाष चन्द्र पूरान, संतोष महाकुड़ , पशु चिकित्सा प्रसन्न महाकुड़ , पी नायक बसंत मंडल दिनेश मंडल के अलावे सैकड़ो किसान की भागीदारी प्रमुख रही।

Related Post