Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

पोटका विधायक संजीव सरदार माको गांव में जाहेर स्थान घेराबंदी कार्य का भूमि पूजन एवं गांव टिकसिरिंग में पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत रूप से किया

 

पूर्वी सिंहभूम जिलान्तर्गत , अनुसूचित जनजाति , अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत योजना पोटका के जानमडीह पंचायत के ग्राम माको में जाहेरस्थान घेराबंदी कार्य का भूमि पूजन, विधायक योजना के अंतर्गत जानमडीह पंचायत के ग्राम टिकसिरिंग टोला बाजारगोड़ा नीचे टोला में शिलान्यास विधायक संजीव सरदार के हाथों नारियल फोड़कर विधिवत रूप से किया गया ।ईस मौके पर जिला परिषद चंद्रावती महतो, चौधरी सुनील महतो फॉरेन जिला सचिव विद्यासागर दास हितेश भगत भुवनेश्वर सरदार , चक्रधर महतो, के साथ महिला नेत्रीगण, पंचायत कमिटी, मुखिया, पंचायत समिति, ग्राम प्रधान, नायके बाबा, एवं गांव के गणमान्य लोक मौजूद रहे ।

Related Post