Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चाकड़ी के इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर विषयक छात्र छात्रोंओ का आईटीआई वर्मा माइन्स जमशेदपुर का शैक्षणिक भ्रमण

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी के इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर विषयक छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान आईटीआई बर्मामाइन्स जमशेदपुर का दौरा कराया गया।
सभी छात्र-छात्राएं से भरी दोनों बसों को विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती जोबा सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को मोटर जनरेटर सेट एसी डीसी, डीसी कंपाउंड जनरेटर, मैन्युअल स्टार डेल्टा स्टार एवं इंट्रोडक्शन मोटर, इलेक्ट्रिक मशीन ट्रेनर कंट्रोल पैनल, कंट्रोल पैनल मोटर जनरेटर सेट एसी डीसी, कंट्रोल पैनल सिंक्रोनस मोटर आदि मशीनों के संचालन एवं क्रियाविधि को बारीकी से समझाया गया ‌। इस शैक्षणिक भ्रमण में मुख्य प्रशिक्षक विद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर के शिक्षक अतुल महतो, सहयोगी में शिक्षिका अनुश्री दास, शिक्षक काशीनाथ पात्रों की मुख्य भूमिका रही।

Related Post