पोटका के कालिकापुर नेताजी सुभाष चंद्र उच्च विद्यालय में कुम्भकार प्रगतिशील समिति तथा जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसायटी की सहयोग से स्वैच्छिक एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कालिकापुर पंचायत तथा पोटका अंचल के युवाओं के साथ पोटका थाना प्रभारी माननीय श्री विनोद टुडू सहित 55 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। अतिथियों के रूप में पोटका विधानसभा के समाजसेवी, बुद्धिजीवी युवाओं और कुम्भकार समाज के लोग बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में पोटका थाना प्रभारी श्रीमान विनोद टुडू, भाजपा एस टी मोर्चा के श्री उपेन्द्र नाथ सरदार, श्री खेला राम माहली, पूर्व मुखिया श्री होपना माहली, झामुमो पोटका विधानसभा श्री किसन गुप्ता, कालिकापुर पंचायत के मुखिया श्री बाघराय सोरेन, कुम्भकार प्रगतिशील समिति के सह सचिव श्री कोकिल भकत और केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह समाजसेवी डा बिकाश चन्द्र भकत उपस्थित थे। कुम्भकार प्रगतिशील समिति की ओर से सभी अतिथियों, रक्तदान दाता यों, जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसायटी के सभी पदाधिकारीयों और सभी सहयोग कर्तायों को नास्ता और भोजन के व्यवस्था किया गया था। रक्तदान शिविर का आयोजन में कुम्भकार प्रगतिशील समिति के सहसचिव श्री कोकिल भकत, समाजसेवी सह समिति के उपाध्यक्ष डा बिकाश चन्द्र भकत, समाजसेवी श्री धनेश्वर भकत, श्री रिसपाल भकत,श्री अरविन्द भकत,श्री नीलकमल भकत, श्री वासुदेव भकत, श्री टिंकू भकत, श्री धुलट भकत, श्री अनुप भकत आदि का सफल आयोजन के लिए बहुत अच्छा सहयोग रहा।