Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पोटका अंचल अधिकारी निकिता वाला के द्वारा सीत लहर एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए, पोटका के विभिन्न चौक चौराहो पर अलाव का व्यवस्था की गईं

दिसंबर महीना के कड़ाके की ठंढ को देखते हुए पोटका प्रखंड के अंचल अधिकारी निकिता बाला द्वारा पोटका के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने जाने वाले यात्री अलाव से राहत पा सके। वही शाम होते ही तेज हवाएँ चलने लगा है | जिसके कारण शीतलहर का प्रकोप जारी है | जिसको लेकर हल्दी पोखर बाजार में उपमुखिया ओम गुप्ता, प्रधान मोहम्मद असलम , सरपंच सजन रजक एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में हल्दी पोखर चौक में आंचल द्वारा दिए गए लकड़ी को जलाकर ठंड से प्रकोप से बचने का प्रयास किया जा रहा है |

Related Post