Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति हाता द्वारा नया निर्माण काली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन

पोटका के हाता स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक श्री श्री काली पूजा समिति के द्वारा शुक्रवार 10 -11- 2023 को नए निर्माण काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा में 108 कन्या के द्वारा हाता बाबा जी आश्रम के निकटष्त नदी में पंडित द्वारा पूजा अर्चना करने के पश्चात कन्याओं द्वारा कलश में पानी भरकर बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा करते हुए नए निर्माण मां काली मंदिर में पहुंचे एवं पंडितों के द्वारा घट स्थापित करने के पश्चात मंत्र उच्चारण के साथ मां काली की प्राण प्रतिष्ठा भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने के पश्चात किया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए थे। मौके पर मेनका सरदार, सुनील दे, मनोज राम, शंकर चंद्र गोप, बबलू दे,उपेंद्रनाथ सरदार, सपन कुमार मंडल, मनोज सरदार, कृष्णा गोप, जय हरि सिंह मुंडा, मुखिया सुखलाल सरदार, देवी कुमारी भूमिज, ,पानो सरदार, पूर्व मुखिया सावित्री सरदार, महेंद्रर सिंह, अमित पाल, चुनू विश्वास, आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post