पोटका विधानसभा के इतिहास में पहली बार पोटका विधानसभा के युवा विधायक संजीव सरदार के पहल पर झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर की ओर से मंगलवार 7-11-2023 को पोटका प्रखंड मुख्यालय के फुटबॉल मैदान मे एक दिवसीय दत्तोपंज ठेंगड़ी रोजगार मेला आयोजित हुई। रोजगार मेला में क्षेत्र के विभिन्न जगहों काफी संख्या में युवाओं ने उपस्थित होकर रोजगार के लिए आवेदन दिए। इस रोजगार मेला में 15 कम्पनियों द्वारा स्टोल लगाकर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया गया । वही रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका झामुमो विधायक संजीव सरदार पहुंचे। वही विधायक संजीव सरदार के हाथों दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया। उसके उपरांत विधायक संजीव सरदार के हाथों युवाओं को ऑफर लेटर का वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा मुझे लगता है पोटका विधानसभा में पहली बार इस मेला का आयोजन हुआ है। इस आयोजन के माध्यम से रोजगार मेला में आए हुए 1500 से 2000 युवाओं को इसका लाभ जरूर मिलेगा।
मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री प्रियंका भारती, अजय कुमार के साथ पोटका वीडियो अभय कुमार द्विवेदी, सीईओ निकिता वाला ,पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, झामुमो के क्रांतिकारी बाबलु चौधरी, सुनील महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, विद्यासागर दास, भुवनेश्वर सरदार, रजनी सड़ंगी, बापी भट्ट मिश्रा, मनोहर मुंडा, मुखिया कार्तिक मुर्मू, हितेश भगत, आनंद दास, आदि उपस्थित रहे