पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी टांगराईन पहुंच कर रात्रि चौपाल के माध्यम से 3 किलोमीटर श्रमदान करके सड़क बनाने वाले ग्रामीणों को बधाई दी एवं वहां के सभी सबर परिवार से रूबरू हो कर उन्हें जीवन के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए हर संभव सहयोग करने की भरोसा दिलाए। साथ ही सड़क का आंशिक अवलोकन कर आगे सरकारी योजना से सड़क निर्माण कराने की बात कहे।ग्रामीणों ने आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाज से स्थल पर पहुंचने के साथ सबर महिला द्वारा पैर धुला कर स्वागत किया।