पोटका प्रखंड अंतर्गत तेंतला वीर शहीद गंगा नारायण सिंह हाॅल में आदिवासी भूमिज- समाज झारखंड की ओर से जयपाल सिंह सरदार के अध्यक्षता में दिशुया करम मिलन महोत्सव का तीसरा तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समितियों का गठन किया गया। नाच पार्टी को नामांकन के लिए पंजीयन समिति, मंच संचालन के लिए मंच संचालन समिति, चांदा पंचक के लिए चांदा संग्रहण समिति, स्वागत के लिए स्वागत टीम, गठन किया गया। अगला बैठक 19 नवंबर 2023 को होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि संपर्क करने के लिए उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड डुमरिया एवं आसाम दौरा करेगी। समिति सदस्य एवं वॉलिंटियरों के लिए प्रशिक्षण28 एवं 29 नवंबर 2023 को किया जाएगा। इसमें सभी को उपस्थित होने के लिए अपील किया गया। बैठक में बुद्धेश्वर सरदार, सिद्धेश्वर सरदार, हरीश भूमिज, सुदर्शन भूमिज, शत्रुघ्न सरदार, रथू सरदार, पूजा सरदार, जयंती सरदार,गौरी सरदार, मेनसरी सरदार ,लखींद्रर सरदार, सुनील सरदार, जयराम सरदार,फकीर सरदार, पिंकी सरदार, गुलशन सरदार, शंकर सिंह, लुखो राम सरदार, आदि उपस्थित रहे