Sat. Jul 27th, 2024

वातानुकुलित कर्मचारी संघ टाटानगर के सौजन्य से आयोजित हुआ महा रक्तदान शिविर

 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी, जिस वक्त शहर डेंगू जैसे भीषण महामारी के संकट से पुरी तरह से उभर भी नहीं पाया. अस्पताल में इलाजरत उन जरूरतमंद के लिए वातानुकूलित कर्मचारी संघ टाटानगर के द्वारा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से, फिर से एक महा रक्तदान शिविर आयोजित कर पेश किया मानवता का एक मिसाल. ये वही वातानुकूलित कर्मचारी संघ टाटानगर है, जो विगत 1 वर्ष पूर्व यानी 2021, झारखंड में पहली बार टु एसी कोच में रक्तदान शिविर आयोजित कर एक कीर्तिमान बनाया था. इस वर्ष भी काफी हर्षोल्लास वातावरण में एवं काफी सुंदर रूप से रक्तदान शिविर प्रांगण को रक्तदाताओं के लिए सजाया संवारा गया था. एवं वातानुकूलित कर्मचारी संघ के सभी सदस्य ने कठोर परिश्रम करते हुए एवं लगभग सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ, युवा सदस्य निरंतर प्रेम, भाईचारा और अपार प्रेम का संदेश देते रहे. आज इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करने हेतु अतिथि के रूप में , एडीईई ( जी० ) टाटानगर, एडीएमई टाटानगर उपस्थित रहे. सभी अतिथियों ने भारत माता के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए, दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया. प्रातः बेला 8 बजे से ही रक्त वीर योद्धाओं का आने का सिलसिला जारी रहा. रक्तदान शिविर में 300 युनिट रक्तदान का लक्ष रखा गया है. समाचार लिखे जाने तक 150 युनिट रक्तदान पुरा हो चुका था. वातानुकुलित कर्मचारी संघ के संजीत सिंह, पी.के.सिहं, डी.पी.दास, एम.के.दुवे, डी.सरद. कुमार, प्रेम शर्मा, के. के.प्रधान, दीपक कुमार, एस.के. पंडित, बी. कोडंल राव, डी. राम. बाबु, ऐ.के.प्रसाद, इकवाल खान, व्रिजेस कुमार और अन्य कई कर्मठ सदस्यों ने आज इस महा रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया.

Related Post