- मंगलवार 31.10.2023 को पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के तुलग्राम जंगल में कोवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर छापामारी करते हुए अवैध तरीके से चलाया जा रहा
Your message has been sent
महुआ शराब भट्ठी को धस्त करते हुए करीब 150 किलो जावा महुवा को विनष्ट किया गया । छापामारी में एस आई पवन कुमार , नफीस अहमद, ए एस आई परमेश्वर बेसरा एवं साथ में पुलिस के जवान उपस्थित रहे
कोवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर तुल ग्राम जंगल में अवैध देशी शराब फैक्ट्री को धस्त करते हुए 150 किलो महुआ जावा विनष्ट किया

