Sat. Jul 27th, 2024

विधायक कार्यालय परिसर में झामुमो पोटका प्रखंड बीस सूत्री सह प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन

पोटका के हाता स्थित विधायक कार्यालय परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड बीससुत्री सह प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन के अध्यक्षता से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । प्रेस वार्ता में कहा गया कि, झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर की ओर से अगामी 7 नवंबर 2023 को पोटका प्रखंड मुख्यालय मे एक दिवसीय दत्तोपंज ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जहां 11 कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाकर एक हजार से अधिक युवाओं को सीधी नौकरी दिया जायेगा. प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बताया कि विधायक संजीव सरदार के पहल पर पहली बार पोटका प्रखंड मे रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेला मे स्ट्रीम डिजीटल सर्विस- मानगो जमशेदपुर, टेलेंट नेक्स सर्विस प्राईवेट लिमिटेड- जमशेदपुर, सेवा सहयोग सिक्युरिटी एंड फेसीलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड- आदित्यपुर, बीग बास्केट इनोवेटिव रीटेल कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड- रांची, रूची इंटरप्राइजेज-जमशेदपुर, कृष्णा इंटरप्राइजेज- जमशेदपुर, जीडी टेक सर्विस- जमशेदपुर, क्वालिटी फेब्रीकेशन- गम्हरिया, एमेजन इंटरनेशनल- बिष्टुपुर, चिनार इंजिनियरिंग बिष्टुपुर, एसआरआइ इंजीनियरिंग- बिष्टुपुर आदि कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा, जहां आठवीं पास, नॉन मैट्रीक, इंटर, आइटीआई, स्नातक पास के 18 से 45 साल तक एक हजार से अधिक युवक-युवतियों को टेले सेल्स, कंस्टमर सर्विस, वेल्डर, फीटर, डिप्लोमा, डाटा इंट्री, सिक्युरिटी, सुपरवाईजर, हाउसकिपिंग, सिक्युरिटी ऑफिसर, ऑफिस स्टॉफ, कुक, डिलीवरी पार्टनर, हेल्पर, ऑपरेटर, एकाउंटेट आदि के क्षेत्र मे जॉब दिया जाये, जिसका लॉकेशन जमशेदपुर, आदित्यपुर, पश्चिमी बंगाल और ओडिशा है. वेतनमान 8000 से लेकर 30000 हजार तक है. कंपनियों की संख्या और वैकेंसी बढ़ सकती है. इसके लिये लगातार विभाग से संपर्क कर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनावी वादों के तहत आयोजित किये जा रहे रोजगार मेला युवाओं को रोजगार देने का एक स्वर्णीम अवसर होगा. सभी से अपील है कि इस मेला मे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठायें. प्रेस वार्ता मे मुख्य रूप से झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, विद्यासागर दास, हितेश भगत, झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, , भुवनेश्वर सरदार, , चक्रधर महतो, बीरेन पात्र, रमेश सोरेन, जीतराय मुर्मू, रजनी षाड़ंगी, बुलु महतो, शिव चरण सोरेन, बनमली महतो,भरत सरदार आदि उपस्थित रहे

 

Related Post