Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने अपनी चुनावी वादे को पूरा करते हुए हल्दी पोखर सार्वजनिक शौचालय का जिन्नौधा्र कार्य का किया उद्घाटन।

आज हल्दी पोखर पंचायत में मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने अपने चुनावी वादा को पूरा करते हुए हल्दी पोखर सार्वजनिक शौचालय का जिन्नौर्धार कार्य का उद्घाटन फीता काटकर किया। मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने चुनाव लड़ने से पहले ही इस मुद्दे को उठाया था सार्वजनिक शौचालय का मरम्मतीकरण कर के उसे उपयोग अवस्था में जरूर लाएंगी तथा उसे निरंतर व्यवस्थित भी रखने का प्रयास करेंगी। इस मौके पर मुखिया देवी कुमारी भूमिज, के साथ सरपंच सज्जन रजक, वार्ड सदस्य देव पलीत, नीलकांत मंडल, शंकर मंडल, दुलाल मुखर्जी, उत्तम कुंडू, अहमद हुसैन, मुन्ना जी आदि के साथ हल्दीपोखर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Post