पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के भेलाईडीह गांव में सार्वजनिक मां मनसा क्लब द्वारा आयोजित मां मानसा पूजा के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार उपस्थित हुए। जीसके पश्चात मां मनसा पूजा पंडाल का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार के हाथों फीता काटकर किया गया। विधायक संजीव सरदार ने मां मनसा के सामने माथा टेकर क्षेत्र वासियों के लिए सुख, शांति ,समृद्धि की मंगल कामना किए। पूजा पंडाल के उद्घाटन मौके पर विधायक संजीव सरदार के साथ पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, सुनील महतो, बबलू चौधरी, देव पालीत, के साथ कमेटी का शुरू सरदार, मनोज सरदार, अनिल देऊरी, संजय सरदार, अनिल दिगर, नेपाल भूमिज, शंकर सरदार, प्रकाश सरदार, सुहित सरदार, के साथ ग्राम वासी उपस्थित रहे