Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पोटका के जुड़ी मध्य विद्यालय में युवा जागृति मंच तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार

पूर्वी सिंहभूम पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में रविवार 8.10.2023 को युवा जागृति मंच के द्वारा तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की सहयोग से तीसरी एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से उपस्थित युवाओ में रक्तदान करने के लिए काफी उत्साह दिखाई दिए। मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार उपस्थित होकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और उन्होंने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है। वहीं पंचायत मुखिया सुखलाल सरदार के द्वारा विधायक संजीव सरदार को गले में वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। पंचायत के मुखिया सुखलाल सरदार द्वारा विधायक संजीव सरदार को रक्तदान शिविर में गाजुड़ संस्था की ओर से संस्थापक जन्मेजय सरदार ने युवा जागृति मंच को सहयोग करते हुए प्रत्येक रक्तदाताओं को एक-एक पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपील की इस अवसर पर युवा जागृति मंच के द्वारा निशुल्क नेत्रों चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में उपस्थित शिक्षक संघ के राष्ट्रीय सचिव निखिल मंडल ने युवा जागृति मंच के सभी सदस्यों को एवं गाजूड़ संस्था के सभी सदस्यों को एवं उपस्थित तमाम रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है, इस वाक्य को सब किसी को याद रखना चाहिए ताकि एक रक्तदाता एक जीवन का दान करता है। पंचायत मुखिया सुखलाल सरदार ने कहा कि युवा जागृति मंच मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। यह तीसरा रक्तदान शिविर है हम लोगों ने जरूरतमंद लोगों का रक्त का आवश्यकता को देखते हुए इस रक्तदान शिविर को प्रारंभ किए। जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोगी संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ने कहा पोटका क्षेत्र में अधिकांश रक्तदान शिविर में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का सहयोग रहता है ।इस मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद सूरज मंडल,पंचायत मुखिया सुखलाल सरदार उप मुखिया हंसी मल्लीक, ओम प्रकाश गुप्ता, अनुपम मंडल ,पवन सरदार दौलत सिंह सरदार फलीन्दर गोप, महावीर मुर्म, जन्मेजय सरदार, निखिल मंडल, सदानंद साहू ,मुखिया देवी कुमारी भूमिज, मनोज सरदार, गणेश सरदार, शंकर मुंडा, दुर्गा प्रसाद हांसदा, पालटु मंडल, डॉ अनूप मंडल, सौरभ चटर्जी के साथ जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के टीम उपस्थित रहे

Related Post