Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

भारतीय जनता पार्टी के मनोज कुमार सरदार के द्वारा पोटका के एम,ओ को एक लिखित ज्ञापन दिया गया

पोटका प्रखण्ड अंतर्गत हेंसल आमदा पंचायत के पापड़ागांडू जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा कार्डधारियों को कम चावल और गेंहू दिया जा रहा जिसकी सूचना कार्ड धारी द्वारा भाजपा के जमशेदपुर महानगर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार को जानकारी दिया गया । जीसके तहत मनोज कुमार सरदार के नेतृत्व में पोटका प्रखंड पहुंचकर प्रखंड के एम ओ को एक लिखित ज्ञापन दिया गया | बही प्रखंड के एम ओ के द्वारा जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।मौके पर भाजपा के मनोज कुमार सरदार के साथ प्रसेनजित मंडल, मधुसूदन पुरान, भरत भूमिज ,प्रकाश सरदार विशाल खांडवाल आदि उपस्थित रहे

Related Post