Sat. Jul 27th, 2024

पोटका के टांग्राईन मध्य विद्यालय में प्रधान अध्यापक अरविंद तिवारी के प्रयास एवं ओसेट संस्था के द्वारा बनाया गया तीन कामरा वाला क्लासरूम एवं शौचालय का उद्घाटन उपस्थित अतिथि के द्वारा किया गया

पोटका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगरायन में वर्ग आठ तक की पढ़ाई होती है जिसमें पांच कमरों में ही वर्ग आठ तक की पढ़ाई होने से बच्चों को बैठाने में तथा पढ़ाई लिखाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था | जिसको लेकर प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी के प्रयास से बेंगलुरु की संस्था औसेट द्वारा वर्ग 8 तक की पढ़ाई सुचारू रूप से संपन्न हो इसको लेकर तीन कमरा का भवन एवं ं शौचालय का सहयोग किया गया । भवन संस्था के अमेरिका के सुधा एवं कृष्णराज राव द्वारा डोनेट किया गया है | भवन के मिलने से बच्चों में काफी खुशी की झलक दिखाई पड़ रही थी | । बही अतिथि रूप में उपस्थित पोटका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनय दुबे का भव्य स्वागत करने के पश्चात तीन कैमरा बाला क्लासरूम भवन का उद्घाटन पदाधिकारी अनिल कुमार वर्मा के हाथों फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का खूब मनोरंजन किया | प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी ने कहा कि बेंगलुरु की संस्था द्वारा तीन कमरा डोनेट किया गया है | जिससे बच्चों को बैठाने में कोई दिक्कत नहीं होगी साथ ही एक शौचालय यूनिट का भी उद्घाटन किया गया शौचालय मिल जाने से बच्चों को काफी सुविधा होगी |कार्यक्रम में मौके पर मुखिया अमृत माझी, संगीता सरदार, विद्यालय के प्रधान अध्यापक अरविंद तिवारी, अध्यापक उज्जल मॉडल, राजीव कुमार सिंह अमल कुमार दीक्षित, राजेंद्र सिंह मुंडा, दशरथ मुर्मू, निरंजन सरदार, सेवा निवृत्त शिक्षक जोहरी सिंह मुंडा, शंकर चंद्र गोप, साहित्यकार सुनील दे, समाजसेवी पिंटू गुप्ता, संजीव अग्रवाल ,कृष्ण मंडल, आदि के साथ विद्यालय के बच्चों एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे

Related Post