Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

निकिता बाला पोटका प्रखंड का नया अंचल अधिकारी के रूप में बुधवार को पदभार ग्रहण किया

पूर्वी सिंहभूम पोटका प्रखंड अंतर्गत निवर्तमान अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद के स्थानांतरण सिमडेगा में हो जाने से पोटका प्रखंड के नया अंचल अधिकारी के रूप में निकिता वाला बुधवार 20 ,9 ,2023 को पदभार ग्रहण किया । बही पोटका के निवर्तमान अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद ने पोटका के नया अंचल अधिकारी के रूप में उपस्थित निकिता वाला को पुष्प की गुलदस्ता देकर सन्मानजनक स्वागत किया एवं पदभार सोंफा। नया अंचल अधिकारी निकिता वाला ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात कहां की सरकारी की ओर से दिए गए नियम को पालन करते हुए इस क्षेत्र के जनताओं का समस्या को निदान करने का हर संभव काम करूंगी। जीसके पश्चात पोटका प्रखंड के निवर्तमान अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद को अच्छे कार्यकाल के लिए विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा भावभीनी आखरी विदाई दी गई। मौके पर आंचल इंस्पेक्टर नवीन पूर्ति, के साथ ईश्वर लोमंगा, प्रमोद कुमार, शंभू नाथ, देव राज , शांति राम, रितेश सरदार आदि उपस्थित रहे

Related Post