, जहां भारतीय रेलवे अपने नए-नए उपलब्धियां के चलते एक मिसाल पेश कर रहा है. इसी के साथ साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत, आदित्यपुर रेलवे ट्रेन मैनेजर के सदस्य ने आज श्री श्री बाबा विश्वकर्मा पूजा के पावन शुभ अवसर पर सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम यानी अंत्योदया भवन परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम से उत्तम नाश्ते/भोजन का प्रबंध कर जहां मानव प्रेम को दर्शाया. साथ ही साथ संकल्प लिया, आगे भी इन सदस्यों के द्वारा निरंतर समाज हित में विभिन्न दिशाओं में कार्य करते हुए, धरातल में रह रहे ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए निभाएगा इंसानियत धर्म. इस मौके पर सुदीप्तो मुखर्जी जी के अगुवाई में उपस्थित रहे आदित्यपुर रेलवे ट्रेन मैनेजर सदस्यों के रूप में, प्रमोद पाठक, मनोज कुमार, जे.पी. मुखोपाध्याय, बी. सिंघों, डी.अधिकारी, एस. मुखर्जी, बलराम कुमार, कौशलेंद्र कुमार, राजू सांतरा, धर्मेंद्र कुमार, डी.सी.कांरवा, महावीर मुखी, रविंद्र हांसदा, आर.बी. कुमार, एस.के महतां, एस.के.प्रधान, पी. एस. महतो, आर.सी.महतो, शारदा हेंब्रम, एन.चक्रवर्ती, आर.एस.धालबाबू, पुजारी मुंडा, सुकू सोरेन, वसीम अकरम, संजीव कुमार एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से निर्देशक अरिजीत सरकार. उपस्थित रहे।