Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

पोटका विधायक संजीव सरदार, जे ,एम, एम, सी, लेड़ोकोचा द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

पोटका प्रखंड अंतर्गत नारदा पंचायत के J.M.M.C. लेड़ोकोचा द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आज फ़ाइनल दिन मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार शामिल होकर फुटबॉल मैदान में खिलाड़ियों से मिलकर बात करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, इसके पश्चात विधायक संजीव सरदार ने फुटबॉल खिलाड़ियों का बारी – बारी से परिचय प्राप्त कर अच्छे तरीके से खेल खेलने का उत्साह दिया। इस मौके पर झामुमो पंचायत अध्यक्ष बुलू महतो, दीपक सरदार, पंसस गोपी सरदार, ग्राम प्रधान दासो टुडू, सुनील महतो, चनाराम मुर्मू, भीम हांसदा, कमेटी के सदस्यगण एवं झामुमो के गणमान्य नेतागण मौजूद रहे ।

Related Post