Sun. Sep 8th, 2024

पोटका प्रखंड अंतर्गत खैरपाल गांव में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृति अनुष्ठान का आयोजन

पोटका प्रखंड अंतर्गत पोडाडीहा पंचायत के खैरपाल गांव में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जेंडर सीआरपी माधुरी राणा एवं पत्रकार सुरेश कुमार महापात्रा के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम महिला समूह द्वारा प्राण गीत गाई गई, जिला परिषद सूरज मंडल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा सामाजिक अनुष्ठानों में आज महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं पहले महिलाओं की स्थिति घर तक ही सीमित थी। महिलाएं आज शिक्षा ,स्वास्थ्य, विज्ञान एवं विभिन्न अनुष्ठानों के साथ-साथ देश के प्रतिनिधित्व करने की भी दक्षता रखती हैं । उन्होंने कहा महिला सशक्तिकरण एवं उनके उन्नयन के लिए वह हमेशा सहयोग करेंगे। मुखिया देवी कुमारी ने कहा आज महिला ने हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। महिला सशक्तिकरण के लिए सबसे पहले शिक्षा में भेदभाव बंद करनी होगी ताकि महिला शिक्षित होकर एक शिक्षित समाज का विकास कर सके। उन्होंने बच्चों से खास अनुरोध करते हुए कहा की बच्चे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और मोबाइल के दुरुपयोग से दूर रहें उन्होंने अभिभावकों को भी कहा कि वह अपने बच्चों के साथ कुछ समय पूरे दिन भर में व्यतीत करें और बच्चे से जाने की पूरे दिन में बच्चे ने क्या किया है। उन्होंने कहा महिला संगठित होकर समाज में महिला हिंसा, कुप्रथा आदि पर जागरूकता अभियान चलाएं जिसमें मैं अपनी संपूर्ण भागीदारी निभाऊंगी। ग्राम प्रधान अरविंद कुमार ने भी कहा निश्चित रूप से हमारे क्षेत्र में महिलाएं जागरूक है एवं सभी क्षेत्रों में उपयोगिता भी हासिल कर रहे हैं । यहां की महिलाएं आपस में सामंजस्य स्थापित कर विभिन्न सरकारी लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं और स्वरोजगार से भी जुड़ रहे हैं। प्रिया दास ने संबलपुरी गाने पर नित्य प्रस्तुत किया, स्वीटी राणा, प्राची मिश्रा ,श्रेजा दास, खुसबू कुमारी दास एवं सुप्रिया दास ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक नुक्कड़ नाटक किया गया जिसको स्वीटी राणा के द्वारा लिखा गया था। इस नाटक में प्राची मिश्रा ने दादी का बेहतरीन किरदार निभाया, सुप्रिया दास ने मां के रोल में सभी को अचंभित कर दिया, खुशबू कुमारी दास ने जहां एक शिक्षिका का रोल अदा किया वहीं छोटा सा बच्चा मनमीत राणा एवं श्रेजा दास ने बेटा बेटी का अभिनय किया , वही स्वीटी राणा इस नुक्कड़ नाटक में एक आई ए एस का अभिनय किया एवं समाज को बेटी की उपलब्धि से अवगत कराया । नुक्कड़ नाटक संचालन में राजेश राणा ने सहयोग किया। इन छोटे-छोटे बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा का समान अधिकार, नारी शिक्षा, समान अधिकार एवं बेटी के महत्त्व को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया । मंच का संचालन तन्मय पाल के द्वारा किया गया। प्रज्ञा केंद्र संचालक मृणाल कांति पाल ने इस कार्यक्रम के संचालन में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए सहयोग किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सूरज मंडल, हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज, ग्राम प्रधान अरविंद कुमार पाल, वार्ड सदस्य कल्पना राणा, शौर्य यात्रा समिति के अध्यक्ष सूरज साहू, जितेंद्र गुप्ता, रमेश मोदक, सूरज मंडल,शिवा नाएक, आदि उपस्थित थे।

Related Post