Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

पूर्वी सिंहभूम के स्वयंसेवक परिवार ,12 अगस्त को राज्य स्तरीय भिक्षाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे

पूर्वी सिंहभूम जिला स्वयंसेवक संघ का एक बैठक रंकिनी मंदिर जादूगोड़ा परिसर में जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार महापात्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। 12 अगस्त को होने वाले प्रदेश स्वयंसेवक संघ का राज्य स्तरीय भिक्षांटन कार्यक्रम मैं पूर्वी सिंहभूम जिला भी अपना समर्थन एवं सहयोग देगा। इस बैठक में पूर्व में किए गए सभी कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त होने के पश्चात जिला स्वयंसेवक संघ को मजबूत किया जाएगा।सभी प्रखण्ड का बैंक खाता खोलने ओर उसी खाते से जिला से होते हुए प्रदेश तक सहयोग राशि भेजने पर सहमति बनी ताकि पारदर्षिता बनी रहे।सभी ने कहा संघ को तोड़ने की कोशिश राजनीतिक फायदे के लिए कुछ स्वयंसेवक कर रहे हैं जो कभी संघ के लिये अपना योगदान दिए ही नहीं। प्रखण्ड अध्यक्षों ने सक्रिय स्वयंसेवकों की सूची सौंपी बचे प्रखण्ड कल तक अपना सूची सौंप देंगे।इस अवसर पर पोटका, बोड़ाम, जमशेदपुर, बहरागोड़ा, डुमरिया आदि प्रखण्ड के स्वयंसेवक खिरोद गोराई, कुंदन मुर्मू,गणेश पाईकारा,प्रदीप कुमार माइती, शिव शंकर भोल, अखिलेश नारायण,बिनय भूमिज,प्रकाश चंद्र ज्योतिष, जगदीश ओझा,बिमल सहिस,कार्तिक गोप आदि मौजूद थे।

Related Post