मोहर्रम पर्व को लेकर पोटका के कोवाली थाना परिसर में वीडियो निखिल गौरव कमान कश्यप सीओ इम्तियाज अहमद, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, स्पेक्टर इंद्रदेव राम एवं शांति समिति के सदस्यों का उपस्थिति शांति समिति की बैठक आयोजन हुआ। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा कई तरह का सुझाव रखे गये। डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने कहा की पर्व खुशी का है, हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाएं , आपस में भाईचारा बनाए रखे। शांति समिति के बैठक मेंउन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि डीजे बजाना नहीं है, आग और ट्यूबलाइट, खेला मैं इस्तेमाल नहीं करना है। बच्चों के हाथों में किसी प्रकार का धारदार चीज नहीं देना है और किसी प्रकार का भड़काऊ गाना नहीं बजाना है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कश्यप, अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत ऊराव, छोटा बाबू धीरज कुमार,नफीस अहमद, शांति समिति के जिला परिषद सूरज मंडल, मुखिया कार्तिक मुर्मू, सिमती सरदार, सरस्वती मुर्मू, उप मुखिया ओम प्रकाश गुप्ता, बबलू चौधरी , पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, रतन सोनकर, उत्पल बोस, मोना राय, जयपाल मुंडा, अनवर अली, जिकरूल होंदा, रहमान कडू, रंजीत प्रधान, मंजर हुसैन, कासू, काढु प्रधान अफसर अली, जहूर अंसारी, पिजुष मंडल, परमा गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।
