पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार, ने सोमवार को अपनी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक योजनाओं से स्वीकृत पोटका क्षेत्र के 5 जगहों में किया जन कल्याणकारी योजनाओं शिलान्यास। धौलाडीह गांव में भवन निर्माण, एवं पीसीसी पथ निर्माण, गांव मानपुर में पीसीसी पथ निर्माण गांव हल्दीपोखर के रेलवे स्टेशन काला पत्थर में श्मशान घाट का सेट निर्माण, का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार के द्वारा भक्ति भाव से पूजा अर्चना करके नारियल फोड़कर किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीणमहिला एवं पुरुष उपस्थित हुए थे। विधायक संजीव सरदार ने सर्वप्रथम धोलाडिह गांव शिलान्यास करने पहुंचने पर काफी संख्या में गांव के आदिवासी महिला एवं पुरुष द्वारा बाजे गाजे के साथ विधायक संजीव सरदार को स्वागत करते हुए महिलाओं द्वारा रीति रिवाज से विधायक का पैर धुलाते हुए पुष्पों की माला पहना कर उन्हेंभव्य स्वागत किया। मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि चुनावी वादे के तहत लगभग सभी गांव में कार्य पूर्ण हो चुका हैं, उन्होंने कहा पोटका क्षेत्रों में शुद्ध पानी एवं डिग्री कॉलेज को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया गया था, उनके द्वारा लगभग 300 करोड़ के लागत से पोटका प्रखंड के 34 पंचायत में से 30 पंचायत अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी से शुद्ध पेयजल देने, और इस क्षेत्र के बच्चों के लिए अच्छे शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज देने का घोषणा किया गया है।
शिलान्यास के मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, सुनील महतो, बबलू चौधरी, हितेश भगत ,भुवनेश्वर सरदार , देव पालीत ,वीरेंद्र पात्र, मुकेश सीट,मुखिया सुनीता सिंह, पानो सरदार, उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता, सुदर्शन भूमिज, हरीश भूमिज, माझी बाबा राम चंद्र बेसरा, आनंद दास, अमर रंजन सरदार, छवि दास, राजा सरदार, सिद्धि नाथ दास, आदि उपस्थित रहे
विधायक संजीव सरदार पोटका क्षेत्र के 5 जगहों में किया जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास
