Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

रंगदारी दिये बगैर क्या झारखंड के कोयलांचल में कोयला का उठाव होगा संभव

*रंगदारी दिये बगैर क्या झारखंड के कोयलांचल में कोयला का उठाव होगा संभ?*

 

रिपोर्ट बबलू खान लातेहार

 

लातेहार झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र में अपराधी संगठन को रंगदारी दिये बगैर कोयला का उठाव क्या संभव हो पाएगा? झारखंड के धनबाद, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, लातेहार और जिले के कोयला क्षेत्र में कोयला कारोबार से जुड़े लोग विभिन्न आपराधिक गिरोहों के निशाने पर है

आपराधिक गिरोह के द्वारा कोयला उत्खनन में लगी कंपनी, कोयला कारोबारी, डीओ होल्डर, लिफ्टर और ट्रांसपोर्टर से रंगदारी वसूलने का काम किया जा रहा है. वहीं रंगदारी नहीं देने पर हत्या और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

*- अमन साहू गिरोह : रांची, लातेहार, रामगढ़ और हजारीबाग.*

*- अमन सिंह गिरोह : धनबाद, बोकारो.*

*- अमन श्रीवास्तव गिरोह: रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार.*

*- प्रिंस खान: धनबाद.*

*- विकास तिवारी गिरोह : रामगढ़ और हजारीबाग*.

*- सुजीत सिन्हा गिरोह : लातेहार और पलामू.*

झारखंड के कोयला खनन क्षेत्रों में विधि व्यवस्था की समस्या बढ़ गयी है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक, हजारीबाग के एनटीपीसी के खनन क्षेत्र के अलावा गोड्डा, पाकुड़ और चतरा जिले के कोयला खनन क्षेत्रों में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. रेलवे साइडिंग और कोल परियोजना से जुड़े व्यवसायी अपराधियों और उग्रवादियों के निशाने पर हैं. पिछले कुछ महीनों की बात करें, तो कोयला कारोबार से जुड़े लोगों से लेवी वसूलने की कई घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा अलग-अलग आपराधिक और उग्रवादी संगठनों के द्वारा कोल परियोजना और रेलवे साइडिंग में वर्चस्व के लिए गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है

*23 जनवरी 2023: रामगढ़ जिला के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने कोयला कारोबारी गज्जू साहू की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी.*

*22 जनवरी 2023: धनबाद के कतरास में अपराधियों ने कोयला कारोबारी मनोज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.*

*15 मार्च 2023: धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बागसुमा बहादुरपुर निवासी कोयला कारोबारी बंटी चौधरी के आवास पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी.*

*09 मई 2023 : हजारीबाग के बड़कागांव स्थित ऋत्विक कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शरत कुमार की अमन साहू गिरोह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.*

*14 जून 2023: धनबाद के झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला साउथ कॉलोनी में कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की अपराधियों ने हत्या कर दी.*

*7 जुलाई 2023: रांची के अरगोड़ा में अपराधियों ने कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता को उसके ऑफिस के गेट पर गोली मार दी.*

*09 जुलाई 2023 : लातेहार में रहने वाले ट्रांसपोर्टर अमित सिंह से रंगदारी मांगी थी.*

Related Post