*जिला परिषद काम्प्लेक्स मे हुआ पौधरोपण किया गया*
संस्कृति क्लब चंदवा द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया
चंदवा।चंदवा इंदिरा गांधी चौक के समीप बने जिला परिषद काम्प्लेक्स मे गुरुवार को डीएसपी, थाना प्रभारी समेत पंचायत प्रतिनिधि पौधरोपण कार्यक्रम मे शामिल हुए। डीएसपी श्री मिश्र ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण स्वच्छ रहता है,
लोगो को शुद्ध हवा के साथ पर्यावरण संतुलन बनाया जा सकता है। ऐसे भी आज के समय मे लोग पेड़ कि कटाई ज्यादा हो रहे है। जिससे मौसम बदल रहा है। सभी लोगो को वातावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए अपने जीवन मे कम से कम पांच पौधे लगाए।
पौधरोपण कार्यक्रम में गुलमोहर, नीम, कदम, आँवला आदि के पौधे लगाए। चंदवा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चंदवा स्टेडियम चंदवा मंदिर परिषद हाई स्कूल+2 विद्यालय और सार्वजनिक स्थानों पे पौधा रोपण किया गया मौके पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्र,
पुनि सह थाना प्रभारी बब्लू कुमार, जिप सदस्य सरोज देवी, उप प्रमुख अश्विनी मिश्र, मुखिया संगीता लकड़ा, पंसस अयूब खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, रास सांसद प्रतिनिधि असगर खान, कॉंग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष बाबर खान मनीष गुप्ता संस्कृति क्लब चंदवा के अध्यक्ष वेदान्त कुमार गोलू कुमार नेहाल कुमार समेत वन विभाग की टीम मौजूद थी।