Sat. Jul 27th, 2024

बिजली के शार्ट सर्किट से पोटका के जुड़ी गांव में एक व्यक्ति का गई जान मोहल्ले के कई घरों में उपकरण जले

पोटका के जुड़ी पंचायत अंतर्गत जुड़ी गांव के राइस मिल रोड बांधकुली में बीते दिन रात 9:00 बजे ट्रांसफार्मर में इंसुलेटर उड़ जाने से मोहल्ले के प्रत्येक घर में 11000 वर्ल्ड के बिजली दौड़ने से करीब मोहल्ले के सभी घरों में शॉर्ट सर्किट से जान माल का क्षति पहुंची। मोहल्ले के राजेश सीट नामक व्यक्ति को बिजली लग जाने के कारण मौके पर मृत्यु हो गई। एक बच्ची जो खाना खाने बैठी थी जमीन पर उसके बगल से कुपी का जैसे आग का फव्वारा निकला लेकिन बच्चे हट जाने से बाल-बाल बच गई। इतने बड़े हादसा होने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचे बिजली विभाग के कोई पदाधिकारी ना पहुंचे कोई कर्मचारी। जिसके कारण ग्रामीणों मैं काफी रोष देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है की बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है। मोहल्ले के ज्यादातर सभी घरों में अधिक से अधिक क्षति पहुंची है। करीब सभी घरों में घर का वायरिंग, इनवर्टर, फ्रिज ,कूलर, आदि करीब लाखों की समान जल कर क्षतिग्रस्त हुई है। घटनास्थल पर विधायक संजीव सरदार अपने अनुपस्थिति में उनके एक प्रतिनिधिमंडल मुकेश सीट , मनसा डॉन को मृतक परिवार के घर भेजकर हालत का जायजा लिया । जिला परिषद सूरज मंडल मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवार लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार उचित मुआवजा दिलाने का काम करेंगे। मुखिया सुकलाल सरदार ने कहा कि घटना कहीं ना कहीं बिजली विभाग के लापरवाही का कारण घटा है, बिजली विभाग द्वारा समय पर बिजली संबंधित कार्य कर देने से आज यह बड़ा हादसा नहीं होता। उन्होंने कहा सरकार का तरफ से पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति एवं मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश सीट मनसा डॉन,जिला परिषद सूरज मंडल, पंचायत के मुखिया सुकलाल सरदार, गांव के गुनाधर परीडा, दीपक गोप, सौरभ चटर्जी, पीयूष गोस्वामी, गदाधर गोप, अपराजिता परीडा, झुनु परीडा, रूंपा सीट, टुंपा सीट, डॉली सीट, बंसी गोप, दिनेश गोप, आदि उपस्थित रहे

Related Post