*घाघरा गुमला*
भूतपूर्व सैनिक प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करें
प्रेम कुमार साहू घाघरा गुमला।।
प्रखंड सभागार घाघरा में जिला सैनिक पदाधिकारी कमांडर पी रामा राव की अध्यक्षता में भूतपूर्व सैनिक संगठन घाघरा की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित जिला सैनिक पदाधिकारी कमांडर पी रामा राव ने बताया कि बैठक का उद्देश्य सेवानिवृत्त सैनिकों के पेंशन मुहैया कराना
, सैनिकों के आश्रित को मिलने वाली सुविधा की जानकारी देकर उन्हें लाभ दिलाना एवं भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए संस्थानों में दाखिला दिलाना है। उन्होंने बताया कि योगा के माध्यम से सेवानिवृत्त एवं भूतपूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य जीवन के लिए प्रोत्साहित करना है ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णु देव कच्छपने कहा कि सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक प्रशासन के साथ मिलकर ग्राम कार्य करें। जिससे ग्राम विकास को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले। बैठक में भूतपूर्व सैनिक महादेव भगत ,पन्नालाल भगत, शोभन भगत, सखी चंद साहू, हरी उरांव प्रखंड कमेटी के सदस्य पदाधिकारी मौजूद थे।
बाइट प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णु देव कश्यप
बाइट : – जिला कमांडर पी रामा राव