Sat. Jul 27th, 2024

बी डी ओ अमरेन डांग ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर नए नामांकन को लेकर दिए निर्देश

बी डी ओ अमरेन डांग ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर नए नामांकन को लेकर दिए निर्देश।

महुआडांड़ शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंन डांग की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के साथ बैठक किया गया।

बैठक में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय महुआडांड़ में बच्चों के नामांकन को लेकर चर्चा किया गया। बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में कुल 50 छात्राओं का नामांकन करना है। जिसमें सरकार द्वारा निर्देशित एसटी कोटा से 30, एससी से 01, ओबीसी से04, मैन्युरिटी से 03, और बीपीएल से 12 छात्राओं का नामांकन लेना है। जिस पर नामांकन के लिए सिर्फ 52 आवेदन ही विद्यालय को प्राप्त हुए हैं,

जिसमें एसटी के 36 एससी से 0 ओबीसी से 9 मैन्युरिटी से 1 बीपीएल से 6 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके कारण बीपीएल, मैन्युरिटी और ओबीसी की सीट खाली रह जाने की संभावना है,

जिसे देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने बालिका आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओ को छात्रों के अभिभावक के साथ बैठक कर अन्य ग्रामीण बच्चों को भी विद्यालय में नामांकन संबंधित प्रोत्साहित करने को लेकर विचार विमर्श करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख कंचन कुजुर, उप प्रमुख अभय मींज, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घनश्याम चौबे, शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद, नाहिद जमाल सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Related Post