Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

प्रसव कराने के एवज मे पैसा लेने का जांच मे पहुंची टीम

प्रसव कराने के एवज मे पैसा लेने का जांच मे पहुंची टीम

बालूमाथ टीपू खान की रिपोर्ट

बालुमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र बारियातू l प्रखंड अंतर्गत सिबला पंचायत के पैंसरा टोला निवासी मुकेश उरांव के पत्नी सीमा कुजूर को बीते 25 जून को गोनिया स्वास्थ्य उप केंद्र में प्रसव कराने के एवज मे एएनएम प्रेमलता के द्वारा ₹ 16 00 लेने की खबर को प्रातःआवाज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था . जिसे जिला द्वारा गठित टीम जाँच करने शनिवार को पैसरा ग्राम पहुंचा. जांच टीम मे‌ जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाक्टर सोभना टोप्पो, चंदवा के मेडिकल इंचार्ज श्रनन्द कुमार पाण्डेय, डॉ आशीष रंजन (एमवाईसी बरवाडीह ) शामिल थे. जाँच के सम्बन्ध मे जिला यक्ष्मा पदाधिकारी टोप्पो ने बताया की प्रातःआवाज खबर हिंदी दैनिक मे खबर प्रकाशित होने के पश्चात् जिला द्वारा टीम गठन किया. हमलोग पैंसरा पहुँचकर प्रसव कराये गए महिला सीमा से पूछ-ताछ किए. सीमा बताई की मैं प्रसव पीड़ा मे थी. मेरे पति ने मुझे बताया की प्रसव कराने के एवज मे एएनएम प्रेमलता कुमारी ने 1600 ₹ ली है.

इधर सहिया धनिया देवी से पुछे जाने पर बताई की मेरे सामने पैसा नहीं लिया गया है. सीमा कुजूर के पति मुकेश उरांव खेती के कार्य से कहीं बाहर चले गए हैं. जिसके कारण जाँच टीम पूछ-ताछ नहीं कर पाई. इधर प्रेमलता कुमारी द्वारा 24 घंटे के अंदर स्पष्टीरण नहीं दिए जाने को लेकर फटकार लगाते हुए जाँच टीम के पदाधिकारियों ने कहा की समय पर स्पस्टीक़रण नहीं देना यानि क़ानून को ताक पर रखा गया है. मुकेश उरांव के पत्नी व सहिया का लिखित ब्यान लिया गया . सभी रिपोर्ट जिला को सौप जाएगा.मौके पर सीएचसी प्रभारी सुरेश राम, एमपी डब्लू संदीप व बलराम भी मौजूद थे.

Related Post