Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

कीचड़ में चलकर स्कूल पहुंचने को मजबूर बच्चे और ग्रामीण

कीचड़ में चलकर स्कूल पहुंचने को मजबूर बच्चे और ग्रामीण

 

महुआडांड़ शहजाद आलम

अंम्वाटोली पंचायत अंतर्गत बरटोली रोड के गुरगूटोली मोड़ (अमजद अहमद के घर स्थित) से संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय महुआडांड़ के गेट तक लगभग 500 मीटर सड़क में साल भर कीचड़ पसरा रहता है, क्योकि आस-पास के घरों से नाली का गंदा पानी बहता है, इसी सड़क से रोज सैकड़ो छात्र-छात्राएं स्कूल आते जाते है, साथ ही गुरगुटोली, शांतिपूर, जरहाटोली, पुटरूगीं इन गांवो के ग्रामीणों का आवागमन इसी रास्ते से होता है, बरसात में रोड की स्थिति और दैन्य हो जाती है, तब छोटे बच्चों को स्कूल पैदल छोड़ने व लेने जाने वाली महिलाओं के लिए रोज दिन में दो बार सड़क से गुजरना एक बड़ी मुसीबत है. हमेशा नाली का पानी जमा रहने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, गड्ढों से बैलेंस बिगड़ने के कारण साईकिल से स्कूल आने वाले छात्र आए दिन गिरते रहते है।

 

महुआडांड़ उप प्रमुख अभय मिंज ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य बहुत दिनों पहले किया गया है, सड़क काफी जर्जर हो गया यह बात संज्ञान में आया है स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा सड़क बनना बहुत जरूरी है।

इस संबंध में महुआडांड़ प्रमुख कंचन कुजूर ने कहा कि शिकायत मिली है, सड़क नहीं बनने से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा, इसे लेकर मैं गंभीर हूं, इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारीयों को सूचित किया गया है, कोशिश रहेगीं जल्द समस्या का समाधान हो।

Related Post