Sat. Jul 27th, 2024

नेतरहाट थाना क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार रोक पाने में प्रशासन और खनन विभाग पूरी तरह से विफल

नेतरहाट थाना क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार रोक पाने में प्रशासन और खनन विभाग पूरी तरह से विफल

 

 

महुआडांड़ शहजाद आलम

सरकार और प्रशासन बालू के अवैध खनन और धंधे को रोकने में विफल साबित हो रहा है, इधर लगातार अवैध कारोबारियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है, माफियाओं के द्वारा आक्रमकता दिखाई जा रही है. नेतरहाट थाना क्षेत्र के लुरगुमी गांव में पिछले तीन दिनों से करमखाड़ नदी से बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है. प्रखंड में बालू का अवैध कारोबार रोक पाने में पुलिस प्रशासन या फिर खनन विभाग पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।

ज्ञात हो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नयी दिल्ली एवं पर्यावण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देश के आलोक में लातेहार जिले भर में कैटेगरि वन एवं कैटेगरि टू बालू उठाव पर पूर्णत रोक लगा दिया गया है, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार द्वारा कहा गया है कि झारखंड राज्य के मानसून सीजन में 10 जून से 15 अक्टूबर तक जिले के सभी बालू घाटों से बालू उठाव पूर्णत प्रतिबंधित है, नदी घाटों से पारित आदेश के विपरीत अगर कोई बालू उठाते पकड़ा जाता है,तो संबंधित दोषी के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।

Related Post